Wednesday, January 11, 2017

ये देख कर रह जायेंगे दंग ! दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा पेड़।



आपने अपने जीवन में रोज ढेर सारे केले देखे होंगे।
लेकिन हम जिस केले के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं।
वो किसी अजूबे से कम नहीं हैं।
अभी आपके स्क्रीन पर जो दिखाया जा रहा हैं।
उसे देख कर आप भी सोच रहें होंगे की ये अजीब सी चीज क्या है?
यही है वो अजूबा केले का घोर।
28 दिसम्बर को सुबह बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव सौर बाजार से कुछ तस्वीरें सामने आयी ।
जिसे देखने वाले भौचक्के रह गए और लोगो ने इन तस्वीरों को फेसबुक,ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर भी पोस्ट किया ।
ये केले का घोर एक किसान के घर के पीछे लगे हुए केले के पेड़ का है।
किसान का कहना है कि ये केले का घोर सिर्फ एक रात में ही 2 फ़ीट से 12 फ़ीट का हो गया है।
उसने ये दावा किया है कि उसने एक दिन पहले भी इस घोर को देखा था तभी ये 2 फ़ीट से भी छोटा था ।
लेकिन सिर्फ एक रात में ये 12 फ़ीट का हो गया।
किसान के पड़ोसियों से जब बात की गई और सच्चाई का पता लगाया गया तो उनका भी यही जबाब था कि ये एक दिन पहले बहुत ही छोटा सा था।
जैसे ही ये खबर पुरे गांव में फैली वैसे ही वहाँ लोगो का ताँता लगना शुरू हो गया।
गांव के लोग तो इसे ईश्वर का चमत्कार और आशीर्वाद मानकर इसकी पूजा पाठ में लग गए हैं।
वहीँ दूसरी ओर कुछ खाद और उर्वरक बनाने वाली कंपनियों ने इसके सैंपल को जाँच के लिए लैब में भेजा हैं।
साथ ही उन उर्वरक कंपनीयों का ये दावा है कि ये केले का पेड़ एक हाइब्रिड पेड़ हैं और इसमें कुछ रासायनिक उर्वरकों का भी इस्तेमाल हुआ हैं।
जिस वजह से ऐसा हुआ है।
जबकि किसान ने ये भी दावा किया है कि इस केले के पेड़ में ना ही किसी उर्वरक का इस्तेमाल हुआ है और ना ही ये कोई हाइब्रिड पेड़ हैं।
अब इसमें सच्चाई जितनी भी हो लेकिन ये तो सच है कि ये कोई चमत्कार से कम नहीं है।
क्योकि किसी भी रसायन के इस्तेमाल से कोई भी फल या कोई भी पेड़ एक रात में 2 फ़ीट से 12 फ़ीट का नहीं हो सकता है।
साथ ही ये केले का घोर दुनिया का सबसे लंबे केले का घोर भी माना जा रहा है।



So freinds,Thanks for coming on Career's Adda.Hope this information will help you.Help us by your Support.Career'S Adda.For more updates:-Join us on YouTube- https://www.youtube.com/c/BihariTrend Makemytrip IN

No comments:

Post a Comment