Saturday, November 19, 2016

मजदूर के बैंक खाते में 99 अरब हुए डेबिट, बैंक ने जब्त किया खाता।


  • उज्जैन के एक मजदूर अंबाराम के खाते में 99 अरब रुपए डेबिट हुए तो बैंक ने खाता जब्त किया।
  • अंबाराम जब अपने बेटी की कॉलेज की फीस जमा करने के लिए रुपए निकालने बैंक पहुंचा तभी उसे और बैंक दोनों  इसकी जानकारी मिली। 
  •  
  • अंबाराम पिता दयाराम चौहान जो कि दाऊद खेड़ी का निवासी हैं और बैंक ऑफ इंडिया की नागझिरी शाखा में उसका खाता है। 
  • वह अपनी बेटी ममता के कॉलेज के फर्स्ट ईयर का फीस जमा करने के लिए बैंक से रुपए निकालने पहुंचा था।
  • तभी बैंक अधिकारी ने बताया कि आपके खाते में माइनस 99 अरब रुपए हैं।
  • और बैंक के द्वारा तुरंत आपका खाता सीज किया जा रहा है, ताकि इसकी जांच हो सके।
  • यह सुनकर अंबाराम के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत अपने परिचितों को यह बात बताई।
  • फिर अंबाराम एटीएम से बैलेंस चैक करने के लिए  बैंक ऑफ इंडिया के वेदनगर स्थित एटीएम पहुंचा।
  • जब उसने बैलेंस चैक किया तो उसमें भी माइनस 99 अरब रुपए ही आ रहा  था।
  • खाता सीज होने के कारण उसके रुपए नहीं निकल पाए।
  • अंबाराम का कहना है कि उसके खाते में 1500 रुपए जमा हैं। जिसमे से वह 500 रुपए निकालने बैंक गया था।
  • अंबाराम को कालिदास कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ रही बेटी की फीस जमा करानी थी। इस घटना के वजह से उसके रुपए नहीं निकल पाए।
  • उसका कहना है कि खाते में माइनस डेबिट कैसे आ रहा है, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
  • उसने दो माह पहले भी उस खाते में 50 हजार डालकर वापस निकाले जाने की बात कही। 
  • अंबाराम ने जब अपना बैंक पास बुक अपडेट करवाया था तो उसमें यह राशि जमा होना तथा बाद में निकालना पाया  गया था।
  • हालांकि उस समय अंबाराम ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से नहीं की थी।
  • नागझिरी शाखा प्रबंधक निशा परमार ने बताया की तकनीकी त्रुटि की वजह से ऐसा हुआ है।
  • जिला अंत्यावसायी विभाग का डेबिट अंबाराम के खाते में दर्शा रहा है।
  • उसके खाते में सिर्फ 1130 रुपए ही जमा हैं।

Thanks for reading this post if you like this post then please like and comment on this post. 
Friends please do not forget to Subscribe our blog for more interesting articles. 


Just For U 👊 

No comments:

Post a Comment