Wednesday, December 7, 2016

Narendra Modi rocking speech on Railly in Muradbad.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी की यह चौथी परिवर्तन रैली थी। मोदी की यह रैली भी नोटबंदी के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती दिखी। मोदी ने शुरुआत मुरादाबाद के लोगों की तारीफ करते हुए की। मोदी ने कहा कि जो मुरादाबाद अपने पीतल से पूरे देश के घरों में चमक ला सकता है वहां के कई गांव आजादी से अबतक अंधेरे में रहने को मजबूर थे और वहां बिजली तो दूर उसका खंबा भी नहीं था। मोदी ने आगे कहा कि देश का विकास करने और गरीबी को खत्म करने के लिए के लिए यूपी, बिहार, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों का विकास जरूरी है। पीएम ने कहा कि वह यूपी से चुनाव इस वजह से ही लड़े थे ताकि वहां की गरीबी के लिए कुछ कर सकें। इसके बाद मोदी ने लोगों से पूछा कि देश से भ्रष्टाचार मिटना चाहिए या नहीं ? फिर जब वहां बैठे लोगों ने हां में सिर हिलाया तो मोदी ने कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि देश के ही लोग उनके इस काम को गलत बता रहे हैं। मोदी ने आगे कहा, ‘भ्रष्टाचार अपने आप जाएगा क्या ? उसको डंडा दिखाना पड़ेगा या नहीं ? अगर कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है तो वह गुनाहगार है क्या ? ज्यादा से ज्यादा क्या कर लेंगे, अरे हम तो फकीर हैं, झोला लेके निकल जाएंगे।’ मोदी ने काला धन रखने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ लोग तो जा के गरीबों के पैर पड़ते हैं। कभी किसी अमीर को गरीब के पैर छूते देखा है। बेइमान आदमी बैंक नहीं जा सकता इसलिए गरीबों के घर के बाहर खड़ा होकर उन्हें मनाता रहता है।’ जनधन खाता धारकों से मोदी ने अपील करते हुए कहा, ‘गरीब लोगों से कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने भी आपके अकाउंट में पैसा डाला है उसे निकालना मत। वह अपना पैसा वापस मांगे तो कहना प्रूफ दिखाओ कि तुमने मुझे पैसा दिया है। अगर आप पैसे को रखे रखोगे तो मैं कुछ रास्ता निकाल लूंगा। मैं दिमाग खपा रहा हूं अभी।’ मोदी ने यह भी कहा कि वह कोई ऐसा रास्ता खोज रहे हैं कि गरीब के खाते में जमा होने वाला पैसा उसका हो जाए और जमा करने वाला अमीर जेल जाए। मोदी ने आगे कहा, ‘आजकल लोग पूरा दिन मोदी, मोदी, मोदी कर रहे हैं, पहले मनी, मनी, मनी बोलते थे।’ मोदी ने रैली में मुरादाबाद के उन लोगों का भी जिक्र किया जो लोगों को घर-घर जाकर मोबाइल बैंकिंग के बारे में सिखा रहे हैं। Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������ Aliexpress INT Aliexpress INT

No comments:

Post a Comment