Wednesday, December 14, 2016

राष्ट्रपति भवन के जंगल की गुफा में 40 वर्षों से रह रहा था शख्स, सुरक्षा ...


Hello
दोस्तों बिहारी ट्रेंड के चैनल में आपका स्वागत है।
आज मैं आपको नई दिल्ली की एक घटना के बारे में बताने जा रहा हूं।

दिल्‍ली पुलिस को शनिवार की रात यह सूचना मिली कि एक संदिग्‍ध आदमी राष्‍ट्रपति भवन के
बॉडीगार्ड लाइन्स में पत्थर की दीवार को फांदने की कोशिश कर रहा है।
किसी आतंकी हमले की आशंका से पुलिस ने तुरंत एक टीम तैयार की और जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
कड़ी मेहनत और मस्सक्कत के बाद पुलिस ने गाज़ी नूरल हसन नाम के व्‍यक्ति को पकड़ लिया।
जिसे पूछताछ के लिए चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
पुलिस जांच में जब 68 साल के इस शख्‍स से पूछताछ की गई तो वे ये जानकर वो हैरान रह गए कि वह पिछले 40 सालों से राष्‍ट्रपति भवन के तुगलक काल के स्मारकों के नीचे एक मैली से गुफा में रहता है।
जिसे उसने खुद खोदा था। हसन वहां अपने 22 साल के बेटे मोहम्मद नूर के साथ रहता है।
पिछले 20 साल से उसके पास वोटर आईडी, पासपोर्ट, valid इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन है।
इन सभी कागजात में पता मज़ार का लिखा हुआ था। हसन का कहना है कि इस सब का कार्यवाहक वही था।
अपनी पिछली जिंदगी के बारे में पूछने पर हसन ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
वह धार्मिक गुरु और उर्दू लेखक था
और बाद में वह राष्‍ट्रपति भवन में शिफ्ट हो गया ।
पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने हसन को धार्मिक गुरु के तौर पर नियुक्त किया था।
हसन ने राष्ट्रपति के आग्रह पर कई परिवारों को उर्दू सिखाई।
एक बार कुछ जड़ी-बूटियों की खोज करते हुए वह मज़ार तक आ गया।
हसन ने बताया कि तब मैंने वहां पर खुदाई करने का और रहने लायक जगह बनाने का फैसला लिया ।
दीवार फांदने की बात पर हसन ने कहा, पहले वह बॉडीगार्ड लाइन के गेट से होते हुए ही मैं अंदर जाता था। पर अब वह गेट बंद कर दिया जाता है और उसके बाद दीवार फांद के जाने के अलावा और कोई चारा ही नहीं।


Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������ Aliexpress INT Aliexpress INT

No comments:

Post a Comment