Tuesday, December 27, 2016

बसपा के बैंक अकाउंट में नोटबंदी के बाद हुए ₹104 करोड़ हुए जमा ,मायावती क...




नोटबंदी के मसले पर केंद्र सरकार पर लगातार हमला करने वाली बीएसपी प्रमुख मायावती खुद सवालों के घेरे में आ गई हैं। आयकर विभाग ने उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति के मामले में जांच तेज कर दी है।
दिल्ली के करोलबाग के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार की सुबह छापेमारी की।
यह छापेमारी देर शाम तक चलती रही।
प्रवर्तन निदेशालय को यूनियन बैंक की शाखा में दो ऐसे बैंक खाते मिले जिसमें करोड़ों रुपये जमा किए गए थे।
उसमें एक खाता मायावती के भाई आनंद के नाम था।
जिसमें प्रवर्तन निदेशालय को एक करोड़ 43 लाख रुपए मिले।
साथ ही दूसरा खाता बहुजन समाज पार्टी के नाम पर था।
जिसमें प्रवर्तन निदेशालय को लगभग 104 करोड़ रुपये मिले।
इन दोनों खातों में रकम 8 नवंबर यानी नोट बंदी के बाद जमा की गई और ये पैसे टुकड़ों में जमा किए गए थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। अब इनकम टैक्स विभाग यह जांच करेगा कि इन दोनों खातों में मौजूद रकम कितनी सही है।
क्या यह रकम कालाधन तो नहीं है ना
अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है।
प्रवर्तन निदेशालय को यूनियन बैंक के इस ब्रांच के दो खातों में नोटबंदी की घोषणा के बाद संदिग्ध रूप से अत्यधिक मात्रा में पैसा जमा होने की खबर मिली थी।
सूत्रों की मानें तो यूनियन बैंक की इस ब्रांच में हर रोज 15 से 20 करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं।
जिसके बाद ये छापेमारी की गई।
प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक से इन दो खातों का पूरा ब्योरा मांगा है और बैंक अधिकारियों से बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज और बैंक खातों के केवाईसी दस्तावेज देने के लिए भी कहा है।
इसके साथ आयकर विभाग ने बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष को एक नोटिस भी भेजा है जिसमे उन्हें इस 104 करोड़ की जामा का ब्यौरा देने को कहा गया है।

मायावती के भी भाई जांच के घेरे में
दरअसल आयकर विभाग को को कई गुप्त जानकारियां मिली थीं कि आनंद कुमार कई बेनामी संपत्तियां जमा किए हुए हैं।
इसके सम्बन्ध में आयकर विभाग ने नोएडा के कई बिल्डर्स को नोटिस भेजा है।
मायावती के भाई आनंद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने प्राइवेट बिल्डरों के साथ गठजोड़ से बेनामी संपत्तियां बनाई हैं।
आनंद कुमार ने कई बिल्डरों की आवास परियोजनाओं में खूब कालेधन निवेश किया है।
आयकर विभाग ने इन बिल्डरों से जमीनों के संबंध में जानकारी मांगी है।
आपको बता दे कि नोटबंदी के बाद मायावती लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई हैं।
मंगलवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी के बैंक अकाउंट में जमा हुए पैसे पर मुझे सवालों के घेरे में घेरने की कोशीश की जा रही है।
ये पैसा हमारी पार्टी को मिले चंदे का पैसा है इसीलिए हम इसे पार्टी के बैंक के अकाउंट मे ही डालेंगे, इसे फेक तो नहीं देंगे ना।
बीजेपी सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग कर रही है।
सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने बैंक में पैसा जमा किया है पर सिर्फ मेरे ऊपर ही सवाल क्यूँ उठाया जा रहा है?
ये बीजेपी की साजिश है उत्तरप्रदेश चुनाव में अपनी हार से बचने की लिए।
साथ ही ये जो कार्यवाही हुई है मेरे विरुद्ध और मेरे भाई के विरूद्ध ये बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
सरकार नोटबंदी पर बुरी तरीके से नाकाम होने के बाद अब पूरी तरह से डर चुकी हैं।
इसीलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कार्यवाही की जा रही हैं ।
जो की बेबुनियाद है।


Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment