Tuesday, December 27, 2016

मोदी ने आज उत्तराखंड से विपक्ष के सभी आरोपों का दिया जबाब।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
इतनी बड़ी संख्या में यहां लोगों का आना इस बात का सुबूत है की
उत्तराखंड अब विकास के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहता है।
मोदी यहां चारधााम यात्रा के लिए ऑल वैदर रोड सड़क योजना के शिलान्यास के लिए पहुँचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुराने ज़माने में मां- बाप को यात्रा कराने के लिए श्रवण को याद किया जाता है, वैसे ही आने वाले दिनों में यहाँ की जनता इस श्रवण को याद करेगी।
इस दौरान मोदी ने खुद को श्रवण कहा।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता तो पहले दिन ही दो गाडी लाता और शिलान्यास कर देता। लेकिन मैं वैसा नहीं हूं।
जनता सबकुछ जानती है।
विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि योजना के पत्थर गाड़ते चले जाओगे तो क्या होगा।
जल्दबाजी में शिलान्यास से राजनीति तो चल सकती है समाजनीति नहीं।
इसलिए हमने समय लिया।
योजना बनाई और फिर काम किया।
अपने भाषण में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंंत्री नितिन गडकरी की भी तारीफ की और
कहा, देशभर में सड़कों का काम चल रहा है और नए रास्तों को ऐसा बनाया जा रहा हैं कि 100 साल तक दिक्कत ना हो।
दुनियाभर की कन्सलटेन्ट से संपर्क कर काम किया जा रहा है।
मोदी ने आगे कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी देश में 18 हजार गांव ऐसे निकले जहा बिजली नहीं थी।
वे गांव आज भी 18 वीं शताब्दी में जी रहे थे।
हमने बीड़ा उठाया और 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का वादा किया।
जो काम 70 साल में नहीं हुआ वो 1000 दिन में करने का जिम्मा हमारी सरकार ने लिया।
1000 दिन अभी पूरे भी नहीं हुए और 12000 गांव में बिजली पहुंचा दी गई हैं।
मोदी ने कहा कि एक जमाना ऐसा भी था कि गैस सिलेंडर लेने में जान पहचान निकालनी पड़ती थी। लेकिन, जब हमारी भाजपा की सरकार आयी तो हमने पांच करोड़ गरीबों को गैस का चूल्हा दिया।
गरीब मां के शरीर में चूल्हे के धुंए से 400 सिगरट का धुआं जाता है।
हमने मां बहनों को इस धुंए से मुक्ति दिलाई। ये विकास कार्य गरीबों के कल्याण के लिए है।
उत्तराखंड की धरती में हर घर में जिजामाता और शिवाजी है।
यहां के जवान सीमा पर सीना तानकर खड़े रहते है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक मामूली नौकरी के लिए भी जान पहचान की बात कही जाती थी।
नौकरी के लिए हरे रंग के नोट वाले गांधी जी लिए जाते थे और
30 सैकेंड में गांधी जी लेकर इंटरव्यू हो जाते थे।
पैसे लेकर नौकरी दी जाती थी।
इसीलिए हमने वर्ग 3 और 4 में इंटरव्यू को ही बंद कर दिया।
हमारी सरकार ने उत्तराखंड के राज्य सरकार को भी कहा कि छोटे पदों पर नौकरी के लिए इंटरव्यू को बंद करो।
लेकिन यह की राज्य सरकार ने नहीं किया।
कोई नहीं अब थोड़े दिन ही है,जैसे ही उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनेगी।
यहां भी ये काम हो जाएगा।

पीएम ने अपने 45 मिनट के भाषण में लगभग हर मुद्दे पर बात की। नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि हम काले धन के खिलाफ लड़ रहे हैं।
पहले लोग बिस्तर में नोट भरकर सोते थे।
हमारी सरकार ने 1000 और 500 का पुराने नोटों को बंद कर के सबके कपड़े खोल दिए।
कुछ लोगों के खून में बेइमानी होती है और
ऐसे लोगों ने पीछे के रास्ते से नोट बदलने की कोशिश की और आज वे सभी पकडे जा रहे हैं।
ये एक सफाई अभियान है।
मेरे पास सवा सौ करोड़ देशवासियों का रक्षा कवच है। इसीलिए मुझ पर कोई भी ऊंगली नहीं सकता हैं।

मोदी ने कहा कि 40 साल से सेना के जवान वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे।
70 साल तक जिस परिवार ने राज किया उन्हें सेना की याद नहीं आयी।
जब चुनाव आया तो कांग्रेस को लगा की अब वोट मांगना हैं तो कांग्रेस ने 500 करोड सैनिकों के लिए आवंटित कर दिये।
जबकि वन रैंक वन पेंंशन का बजट 10 हजार करोड़ है।
इसलिए कांग्रेस ने सेना से धोखा किया है।
हमारी सरकार आई हमें लगा कि 10 हजार करोड़ एक साथ बहुत ज्यादा है।
तो हमने सेना से मदद मांगी और इस आवंटन को चार किश्ते में कर दिया।
इसके लिए मैं सेना के जवानों को सलाम करता हुंं।
अब तक हमारी सरकार ने 2 हजार 600 करोड़ रुपए पहुंचा भी दिये हैं।
उत्तराखंड में शायद ही कोई गांव होगा।
जहां वन रैंक वन पेंशन नही आती हो।

पीएम ने आगे कहा, पहली बार दिल्ली में बहुमत वाली सरकार बनी।
आपलोगों ने
भाजपा की सरकार बनाई और मुझे चौकीदार का काम दिया।
मैं रिबन काटने वाला पीएम नहीं हूँ इसीलिए
मैंने लड़ाई छेड़ दी है।
उत्तराखंड की दवभूमि से मिले सहयोग का मैं आभारी हूं।
हमारे देश में भ्रष्टाचार की इंतहा है।
इसे दूर करने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए।
नोटबंदी पर आपको तकलीफ हुई, ये मुझे पता है।
इसके बाद भी ये देश मेरे साथ खड़ा रहा।
इस ऋण को चुकाने की जीवनभर कोशिश करता रहूंगा।
हमने ड्रग माफिया,मानव तस्करी और अंडरवर्ल्ड की दुनिया 8 नवम्बर की रात को ही उजाड़ दी।
इसके साथ साथ
लूट खसोट,आतंकवाद और जाली नोट का खेल बंद कर दिया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भी याद किया और कहा की ,अटल जी ने हमे ये उत्तराखंड दिया जिसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं और उत्तम उत्तराखंड बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के वजह से ये उत्तराखंड आज बर्बाद किया जा चुका है और बहुत बड़े गड्ढे में है।
इस मुसीबतों से बाहर निकालने में दोगुने मेहनत की जरुरत है तब ही यहाँ का विकास संभव हैं।



Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment