Tuesday, December 20, 2016

2016 में इस दुनिया को छोड़ कर जाने वाले सितारें की यादें।




हेल्लो फ्रेंड्स
2017 बहुत जल्द आने वाला है और हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शुभकामनाओ का सिलसिला जारी हो चूका है।
लेकिन 2016 अपने दामन में कई अच्छी और बुरी यादें समेटकर ले जा रहा है।
इस साल हमने कई बेहतरीन व्यक्तित्व को खो दिया।
आज हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में चर्चा करने जा रहें है जिनकी मृत्यु इसी साल हुई।

फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने सशक्त अभिनय की छाप छोड़ने वालीं वरिष्ठ ऐक्टर सुलभा देशपांडे का देहांत 4 जून 2016 को उनके निजी आवास पर हो गया था।

छोटे परदे पर बालिका वधु नाम के शो से फेम पाने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने जो किया वो भुला पाना नामुमकिन है।
प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी और
इसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड राहुल को बताया जाता हैं।
राहुल के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा हैं फ़िलहाल वो जमानत पर बाहर है।
सोनी चैनल पर प्रसारित शो F.I.R में कमिश्नर का किरदार निभाने वाले सुरेश चटवाल भी अब इस दुनिया में नहीं रहे इनकी 29 मई 2016 में एक बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी!

रज्जाक खान बॉलीवुड फिल्मो में कॉमेड़ी के लिए जाने जाते थे।
जिन्हें लोग ज्यादातर गोल्डन भाई के नाम से जानते थे।
इनकी मृत्यु 1 जून 2016 हार्ट अटैक के कारण हो गई थी।

रामायण के विभीषण यानी पॉपुलर एक्टर मुकेश रावल को इस साल नवंबर 2016 में ट्रेन की पटरी पर मृत पाया गया !

बॉलीवुड की फिल्मों में अपने एक्टिंग के लिए फेमस राजेश विवेक भी अब इस दुनिया में नही रहें।
इनकी मौत 14 जनवरी को हार्ट अटैक के कारण हो गई थी

41 वर्षीय मलयालम डाइरेक्टर राजेश पिल्लई की मृत्यु लंबे समय से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित होने के वजह से हो गई थी।
उन्होंने 27 फरवरी 2016 की शाम कोचि में एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

दक्षिण भारत के विख्यात अभिनेता और मशहूर लोक गायक कलाभवन मणि का निधन कोच्चि के अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज में यकृत और गुर्दे की बीमारियों के इलाज के दौरान हुई थी।


राजश्री प्रोडक्शन के एमडी और सीईओ 'रजत बरजात्या' की 29 जुलाई 2016 को कैंसर के चलते मौत हो गई थी। रजत, अजीत कुमार बरजात्या के बेटे थे। वो 2010 से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे।


Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������


TelenorMobileRecharge.



TelenorMobileRecharge.



TelenorMobileRecharge.


No comments:

Post a Comment