Monday, December 19, 2016

रेलवे ने 10 ℅ तक किराया घटाया ।




रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर सिस्टम में कई अहम बदलाव किए हैं। बदले गए नए नियम 20 दिसंबर से लागू हो जाएंगे और आगामी 6 महीने तक रहेंगे। नए नियम के तहत अब ट्रेन में पहला चार्ट बनकर तैयार होने के बाद भी सीट खाली बचेगी तो वह आखिरी किराये से रेलवे 10 फीसदी कम में बेचेगी।
इतना ही नहीं, जहां राजधानी शताब्दी और दुरंतो में 30 फ़ीसदी तत्काल कोटा होता था, अब घटाकर 10 फ़ीसदी कर दिया गया है। क्योंकि तत्काल में भी फ्लेक्सी फेयर कर दिया गया था और रेलवे तत्काल कोटे की सीट भी नहीं भर पा रही थी।
फ्लेक्सी फेयर लागू करने के बाद से कई ट्रेनों में सीट अब भी खाली जा रही थी इसीलिए रेलवे ने ये फैसला किया है। इसके साथ ही दो और शताब्दी में किराये भी कम किये गए हैं। एक दिल्ली अजमेर शताब्दी और दूसरी चेन्नई मैसूर शताब्दी।
बता दें कि, फ्लेक्सी फेयर के तहत किराया बढ़ाने का फैसला रेलवे ने सितम्बर में लिया। इसके तहत राजधानी शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराए बढ़ाये गए। फलेक्सी फेयर का मतलब था, पहले 10 % सीट नार्मल किराये पर बेचना, फिर अगले 10% सीट नार्मल से 10% ज्यादा किराये पर, उसके अगली 10% सीट नार्मल से 20 % ज्यादा किराये पर, और अगली 10% सीट नार्मल से 30 % ज्यादा किराये पर। ऐसे 50 % ज्यादा किराये तक बेचने का प्रावधान था। लेकिन रेलवे को तीन महीने में मात्र 130 करोड़ का ही लाभ हुआ और सीट के दाम इतने बढ़ गए की खरीदार नहीं रहे और बर्थ खाली जाने लगी। इसलिए रेलवे ने ये फैसला लिया. सभी फैसले 20 दिसम्बर से लागू होंगे और अगले 6 महीने तक चलेंगे।



Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" 1mg CPA IN 1mg CPA IN Aliexpress INT Aliexpress INT

No comments:

Post a Comment