Tuesday, January 3, 2017

मायावति ने पी एम मोदी पर लखनऊ की महारैली और नोटबंदी को लेकर किया बड़ा हमला



बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी किया और उसका जातिगत ब्यौरा भी दिया। जबकि 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये साफ किया था कि कोई भी उम्मीदवार किसी भी चुनाव में जात पात के आधार पर जनता से वोट नही मांग सकता हैं।
मायावति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के द्वारा आयोजित लखनऊ की चुनावी रैली के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर एकतरफ़ा हमला करते हुए कहा कि BJP की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ाश हुआ हैं।
अपनी नाकामी छुपाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने देश में नोटबंदी को लागु किया।
धन्ना सेठों को छोड़ देश के 90% लोग परेशान हुए हैं।
देश के इतिहास में नोटबंदी एक काला अध्याय है।
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी की गलत कार्यशैली से जनता काफी चिंतीत है।
PM के अच्छे दिन के आसार तो बहुत कम दिख रहे हैं।
उन्हें ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि पैसे के लिए लोग लाचार न रहें।
मायावती ने उम्मीद जताई कि नए साल में PM और BJP को सद्बुद्धि आएगी।
उन्होंने कहा कि PM के संबोधन से ये तो साफ़ है कि गरीब की उम्मीदे पूरी नही होगी।
ग़रीब और मध्यम वर्गों के लोग PM से उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनके खाते में 15 20 लाख रूपये आएंगे।
पर पीएम के संबोधन से लोगों को निराशा हाथ लगी है।
कल लखनऊ में PM का भाषण भी ध्यान बंटाने वाला था।
मायावती ने आरोप लगाया कि लखनऊ की रैली में भाड़े की भीड़ थी।
मायावती ने दावा किया कि सपा परिवार में वर्चस्व को लेकर मचे घमासान से यादव के वोट दो हिस्सों में बंट जायेंगे और
उन्होंने मुस्लिम समाज से सपा को वोट देकर अपना वोट खराब न करने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि सपा परिवार में झगड़े पर पीएम भी नहीं बोल रहे हैं क्योंकि
सपा और बीजेपी की मिलीभगत चल रही है।
मायावती ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी की आड़ में बीजेपी घिनौनी राजनीति कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि बसपा को पूर्ण बहुमत से जनता सत्ता में लाएगी।
उन्होंने पीएम को घेरते हुए कहा कि गरीबों को मकान देने का वादा क्या हुआ?
नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो गए, जनता को अभी भी राहत नहीं मिली हैं।
बीजेपी के प्रति जनता में आशंकाएं पैदा हो रही है।
पीएम को कालेधन,भ्रष्टाचार पर जवाब देना चाहिए और ये बताना चाहिए की अबतक कितना कालाधन पकड़ा गया।
मायावती ने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी वर्षों तक जनता को गुमराह करती रही, और अब कांग्रेस की तर्ज पर बीजेपी भी गुमराह कर रही है।


Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment