Wednesday, December 14, 2016

कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, हो सकते हैं अरेस्ट।



पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कपिल पर Environment Protection Act और MRTP Act के तहत FIR दर्ज की गई है। कपिल पर आरोप है कि उन्होंने versova में अपने ऑफिस के लिए सदाबहार पैरो को नष्ट किया है। इस मामले में कपिल पर तीन एफआईआर दर्ज की गई है। कपिल ने दो महीने पहले पीएम मोदी को ट्वीट कर सनसनी मचा दी थी। । कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा था कि बीएमसी के एक अधिकारी ने काम के बदले उनसे पांच लाख रुपये मांगे हैं। इसके बाद बीएमसी ने कपिल शर्मा पर गैरकानूनी निर्माण का आरोप लगाया था। इस ट्वीट पर काफी सियासी बवाल मचा था। हालांकि कपिल ने नगर निकाय के उन आरोपों के बारे में अपना पक्ष नहीं रखा था जिसके अनुसार उन्होंने अपने वर्सोवा स्थित दफ्तर और उपनगरीय गोरेगांव स्थित अपार्टमेंट में तय मानदंडों का उल्लंघन किया। इसके बाद फडणवीस सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस पर सियासत भी खूब हुई थी और शिवसेना ने कपिल के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। उधर, बीएमसी ने अपनी जांच में खुद कपिल शर्मा को ही पर्यावरण को नुकसान का आरोपी बताया था। आज इसी को लेकर उन पर केस दर्ज कर लिया गया। Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" � ���� Aliexpress INT Aliexpress INT Aliexpress INT Aliexpress INT

No comments:

Post a Comment