Wednesday, December 28, 2016

अब पुराने नोटों को रखने पर हो सकता है जुर्माना,आज ही नोट बंदी के सम्बन्ध...



अमान्य हो चुके 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के रखने की सीमा को लेकर आज केंद्रीय कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि 8 नवंबर को हुए नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही आम जनता नकदी को लेकर तमाम तरह की परेशानियां उठा रही है।
पुराने नोटों को बैंक में जमा करने की समय सीमा 30 दिसंबर तक तय की गई थी।
वहीं,आरबीआई ने पुराने नोटों को कुछ शर्तों के साथ रखने की इजाजत दी है।
जिसमें भी एक तय सीमा रखी गई है और इसे लेकर कैंद्रीय कैबिनेट में इस अध्यादेश को मंजूदी भी मिल गई हैै।
नोटबंदी के नियमों के अनुसार आप 30 दिसंबर तक ही बैंको में अपने पुराने नोट को जमा करा सकते है उसके बाद आपको रिजर्व बैंक में जाकर अपने पुराने नोट को जमा कराना होगा। जिसकी तय सीमा 31 मार्च तक होगी।
अब पुराने नोट को रिजर्व बैंक में जमा कराने के लिए कुछ शर्ते लागू होंगी।
आप केवल 10 हजार रूपए तक पुराने नोट अपने पास रख सकते है।
यदि इससे अधिक राशि आपके पास पाई जाएगी तो राशि से 5 गुना ज्यादा जुर्माने के तौर पर भरना पड़ सकता है।

Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment