Saturday, December 31, 2016

सपा में फिर से गठजोड़ कराया आजम खान ने।



समाजवादी पार्टी में पल पल बदल रहे सियासी समीकरणों के बीच साल के आखिरी दिन आखिरकार पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का निष्कासन वापस ले लिया हैं।
इस निर्णय के बाद सपा के टूटने के आसार से परेशान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है।
इस निष्कासन को रद्द कराने में वरिष्ठ नेता आज़म खां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले मुलायम और अखिलेश गुट ने शनिवार को अपनी अपनी बैठकें बुलायी थीं, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश की बैठक में लगभग 200 विधायक और मंत्रियों के शामिल होने से साफ हो गया था कि अखिलेश ही मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले हैं।

इसके बाद आजम खान स्वयं मुख्यमंत्री को लेकर मुलायम के आवास पर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी बुलाया गया।
जहां अखिलेश और रामगोपाल का निलम्बन वापस लेने पर सहमति बनी।
इस फैसले के तुरंत बाद ही पार्टी की वेबसाइट से दोनों नेताओं के निष्कासन पत्रों को भी हटा दिया गया।
बैठक के बाद शिवपाल ने कहा कि अखिलेश और रामगोपाल को तत्काल प्रभाव से पार्टी में वापस लिया जा रहा है और चुनाव में सब साथ मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि टिकटों को लेकर सभी से बातचीत के बाद निर्णय लिया जायेगा और नई सूची तैयार की जायेगी।
शिवपाल ने वर्ष 2017 में मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का भी दावा किया।
हालांकि बैठक के दौरान अमर सिंह के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी मांग की गई, लेकिन फिलहाल पार्टी के किसी नेता ने इस पर टिप्पणी नहीं की है।


Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment