Wednesday, December 21, 2016

नरेंद्र मोदी के कार को एक ट्रेफिक पुलिस ने रोका।


देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी को तो आप जानते ही होंगे।
उनके बारे में यह प्रचलित है कि उन्होंने एक बार तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गाड़ी का चालान कर दिया था।
ऐसा ही एक किस्सा पीएम नरेंद्र मोदी  के साथ भी जुड़ा है जब एक ट्रैफिक हवलदार ने नरेंद्र मोदी की गाड़ी को रोक दिया था।
यह घटना नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से पहले की है।
नरेंद्र मोदी उस समय भाजपा प्रभारी थे और श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे।
एक बार नरेंद्र  मोदी भोपाल आए तो एक ट्रैफिक हवलदार ने उनकी कार रोक दी।
दरसल यह बात तब की  है जब 1998 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभा करने आए थे।
नरेंद्र मोदी  उनके साथ सभा में मौजूद थे।
चुनावी सभा समाप्त होने के बाद नरेंद्र मोदी को भोपाल आना था। पहले तो वो एक छोटे विमान में बैठे और भोपाल हवाईअड्डे से भाजपा कार्यालय जाने के लिए कार में सवार हुए। वहां हमीदिया अस्पताल के पास एक ट्रैफिक हवलदार ने उनकी कार रोक दी। कार को रोकने का कारण यह था कि कुछ ही देर बाद मध्यप्रदेश के तात्कालिक मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का काफिला निकलने वाला था।
नरेंद्र मोदी जिस कार में बैठे थे,उसके ड्राइवर ने हवलदार से कहा कि कार में भाजपा प्रभारी बैठे हैं लेकिन ट्रफ़िक हवलदार पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
उसने गाड़ी को आगे जाने का रास्ता नहीं दिया और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का काफिला गुजरने के बाद ही ट्रैफिक खोला गया।


Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment