Saturday, December 17, 2016
जानिये बिगबॉस के घर के सदस्य कितने Qualified हे??
बिग बॉस सीजन 10 अपने आधे पड़ाव को पूरा कर लिया है। घर में अब आए दिन पहले से भी ज्यादा ड्रामे देखने को मिलेंगे। घर में सभी सदस्य किसी ना किसी तरह बस शो के आखिरी तक जाना चाहते है। इन कंटेस्टेंट्स का हर रुप देखने के बाद आइए जानते हैं की वो कितना पढ़े लिखे है।
कलकत्ता में जन्मी मोनालिसा ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से संस्कृत में ग्रेजुएशन किया है। मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में की है। साथ ही हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी उन्हें देखा जा चुका है। वही अगर बात करें मनु की तो वो ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अपना रियल स्टेट बिजनेस में अपना करियर बनाया।
अपने एटीट्यूड की वजह से घरवालों के निशाने पर रहने वाली vj बानी ने ग्राफिक डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है। वही लोपामुद्रा ने नागपुर से बीटेक किया है। साल 2014 में फेमिना मिस इंडिया में उन्होंने मिस बॉडी ब्यूटीफुल का खिताब भी जीता।
घर में सबसे लड़ने वाली और बाबा को अपना पिता मन ने वाली प्रियंका ने एमबीए किया है।
अपनी हरकतों से कंटेस्टेंट्स और सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए ओम स्वामी ने एस्ट्रालॉजी में पीएचडी की है।
दिल्ली में पली-बढ़ी नीतिभा कौल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और गूगल में मार्केटिंग एनालिस्ट और एडवाइजर के रुप में काम किया। वही रोहन मेहरा ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। रोहन कई टीवी सीरियल में दिख चुके है। रोहन ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुमराह, बड़ें अच्छे लगते है में नजर आ चुके है।
नोएडा निवासी मनवीर गुर्जर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद वह फैमिली business संभालने लगे। छोटे पर्दे के होनहार कलाकारों में से एक गौरव ने ग्रेजुएशन किया है।
कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके राहुल देव ने दिल्ली से स्कूली शिक्षा हासिल की है। वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री लेने वाले जेसन शाह न्यूयॉर्क फिल्म एकडमी से एक्टिंग की शिक्षा ली है। कटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म फितूर से जेसन ने बॉलीवुड में एंट्री की है। नेशनल और इंटरनेशनल स्कूल में वह फिटनेस ट्रेनर के रुप में काम करते है। खैर अभी पेट का इंफेक्शन होने की वजह से वो डॉक्टरों की निगरानी मे है और खबरें हैं कि जल्द ही वो ये शो छोड़ देंगे।
Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment