Monday, December 19, 2016

IPL 2017 में दिल्ली डेयर डेविल्स ने 5 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर।




आईपीएल की फ्रेंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने आगामी सत्र से पहले पवन नेगी और अन्य पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गौरतलब है कि आईपीएल नाइन में पवन नेगी के लिए आठ करोड़ पचास लाख रूपये की बोली लगाई गई थी। आपको बता दे कि डेयरडेविल्स के एक विशेष सुत्र ने बताया कि नेगी के अलावा साऊथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भी रिलीज किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल, मुंबई के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर, पूर्व अंडर 19 हरफनमौला खिलाड़ी महिपाल लोमरोर और दिल्ली की रणजी टीम के तेज गेंदबाज पवन सुयाल भी रिलीज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेगी को टीम से रिलीज किए जाने के पीछे प्रदर्शन के अलावा उनकी काफी अधिक फीस भी बताई जा रही है। आईपीएल नाइन के बाद से नेगी के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा।

उनके प्रदर्शन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो उनके करियर के लिए चिंता का सबब है। बाएं हाथ के इस युवा स्पिनर ने एशिया में यूएई के खिलाफ एकमात्र मैच खेला और आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दौरान उन्हें कोई मौका नहीं मिला। ऐसी संभावना है कि आईपीएल के आगामी संस्करण में नेगी को कोई खरीददार नहीं मिले। इमरान ताहिर ने दिल्ली डेयरडेबिल्स के साथ ही आईपीएल में डेब्यू किया था जहां चार मैचों में सिर्फ पांच विकेट लिए। ऐसे में टीम से उनकी छुट्टी तय है।

वहीं नाथन कोल्टर नाइल के लिए उनकी फिटनेस सबसे बड़ी वजह है। हेरवादकर, लोमरोर और सुयाल को पिछले साल इन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला और इस साल इन्हें खेलने का मौका मिलने की संभावना और भी कम थी. दिल्ली ने मोहम्मद शमी, जयंत यादव, करूण नायर, रिषभ पंत, संजू सैमसन और क्रिस मौरिस जैसे खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।



Thanks for reading our blog "Bihari Trend"If u like this post please like and comment for any suggestions or feedback.Don't forget to subsdcribe our blog for another updates...'Bihari Trend" ������

No comments:

Post a Comment