Showing posts with label Whatsapp Launched Video Calling Feature officially.. Show all posts
Showing posts with label Whatsapp Launched Video Calling Feature officially.. Show all posts

Tuesday, November 15, 2016

Whatsapp ने मुफ्त video call की सुविधा की शुरुआत की।

Whatsapp सबसे लोकप्रिय Messenger app है। आज whatsapp ने मुफ्त में Video Call की सुविधा को शुरू किया है।
अन्य Messenger app से बहुत पहले से ही आप वीडियो कॉल कर सकते हैं तो क्या ये बड़ी बात है?
नहीं

  • WhatsApp सिर्फ Video Call की सुविधा ही नहीं दे रहा  है बल्कि आप कह सकते हैं कि WhatsApp उसके सभी 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं को मुफ्त Video call देने के साथ उनके Privacy की रक्षा करने का भी ध्यान रखने जा रहा है। 


  • इससे पहले कंपनी ने टेस्टिंग के तौर पर इसे Beta version  में ही दिया था। इसलिए सभी लोग इसे यूज नहीं कर पाए लेकिन अब सिर्फ एक अपडेट के बाद आधिकारिक तौर पर Whatsapp  से Video  calling  की जा सकती है। 


इसे Android , iOS और Windows Smartphones में एक साथ पेश किया गया है
कुछ दिनों में आपको इसका नया अपडेट मिलेगा। आप अगर. एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर में मिलेगा। 
iPhone में ios Store  में इसका अपडेट मिलेगा।
जबकि Windows Smartphone  के Windows store से इसे अभी ही अपडेट डाउनलोड किया जा सकता है। 
Whatsapp , Facebook का ही हिस्सा है लेकिन इसमें अब जाकर Video Calling का फीचर दिया गया है जबकि Facebook  के Messenger App में पहले से ही वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है। 
इस तरह use कर सकेंगे Whatsapp  का Video Calling Feature-

अगर आपने Apk mirror  website  से इसका नया वर्जन पहले से इंस्टॉल किया है और आप Beta Tester हैं तो आपको पता होगा इसे कैसे यूज करें।
लेकिन अगर आपने नहीं किया है, तो आपको बता दें कि इसे आप कैसे यूज करेंगे –

Video Calling feature Android version  4.1 और उसे ऊपर वाले वर्जन पर काम करेगा।Update करने के बाद आप जैसे ही call button  पर क्लिक करेंगे।
यहां आपको voice  के साथ ही Video Calling का features भी मिलेगा।ध्यान रखें कि आप जिसे कॉल कर रहे हों उसके पास भी Whatsapp का नया version  होना जरूरी है।
कॉल लगने के बाद आप front या back camera  सेलेक्ट कर सकते हैं।
कॉल आने वक्त भी आप back या front  कैमरा  select कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने Video का preview  भी देख सकते हैं।
दूसरे Video calling की तरह यहां भी आपको छोटी Window  में आपकी वीडियो दिखेगी नीचे कॉर्नर में लेकिन इसमें खासियत यह है कि आप इसे screen पर कहीं move कर सकते हैं। 
Whatsapp  ने कहा हैं  कि Network quality के हिसाब से इसकी Video Calling Quality  भी बढ़ेगी।
सबसे खास बात यह है कि Video Calling के दौरान आप अपने Smartphone में दूसरे काम भी कर सकते हैं और फिर Video calling option  को सेलेक्ट करके फिर से calling  पर आ सकते हैं। 

Thanks for reading my blogs and if you like this post then please like and comment on comments section. 
Don’t forget to Subscribe our blog for more updates. 
Just For U 👊 

For more details go to the link given below :-






Jay Hind Jay Bharat.. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳